अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending
HP : घास काटने के लिए जंगल गया था व्यक्ति, खाई में गिरने से मौत

कुल्लू। जिला कुल्लू के दूरदराज गांव भडयोली में एक व्यक्ति घास काटते समय खाई में जा गिरा जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय गांव भडयोली, डाकघर सचानी तहसील भुंतर जिला कुल्लू निवासी व्यक्ति घास काटने जंगल में स्थित घासनी गया हुआ था कि इस दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया और खाई में गिर गया।
घायल अवस्था में बंसी लाल को लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया। एएसपी अशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।