HP : विभिन्न कार्यालयों को बंद करने के खिलाफ घुमारवीं में प्रदर्शन

घुमारवीं। (विनोद चड्ढा) हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए खोले गए संस्थानों व कार्यलयों को बंद कर रही है। आज इसी संदर्भ में घुमारवीं भाजपा मंडल ने स्थानीय एसडीम राजीव ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया है। इस ज्ञापन सौंपने से पहले विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में तहसील परिसर के प्रांगण में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा की प्रदेश की वर्तमान सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और पूर्व सरकार में खोले गए संस्थानों को तथा अन्य कार्यालयों को बंद कर रही है।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि उन्होंने कहा की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भराड़ी में जो तहसील खोली गई थी उसका कारण था की घुमारवीं तहसील का कार्य क्षेत्र अत्याधिक तथा जनसंख्या भी अधिक थी और लोगों के कार्य लंबे समय तक लंबित पड़े रहते थे इस को ध्यान में रखते हुए पूर्व सरकार ने यह कार्यालय खोला था। इस तहसील का कार्यालय 10 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गया था तथा उसी दिन से तहसीलदार भराड़ी कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे इस क्षेत्र के लोगों ने अपने आधार कार्ड जैसे कई कागजात में अपना अपना पता बदल दिया था तथा इस कार्यालय को बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है ।इसी के तहत बैटनरी डिस्पेंसरी पपलाह व तयून खास का बंद करना वह विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की बिस्तरों की संख्या कम करना दुर्भाग्यपूर्ण है इसी तरह पिछली सरकार में कपाहड़ा में लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए पूर्व सरकार ने लोक निर्माण विभाग का सबडिवीजन वह भगेड़ में लोक निर्माण विभाग का सेक्शन खोला गया व इन कार्यालयों को वर्तमान सरकार ने बदले की भावना से बंद कर दिया जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे सहन नहीं किया जाएगा ।