सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को निभा रही हैः मीरा आचार्य

कुल्लू। कुल्लू जिला के नग्गर की समाजसेवी मीरा आचार्य आज एक ऐसा नाम है जिसका हर कोई कायल है ।आपको बता दे कि मीरा आचार्य ने एक संस्था खोल रखी है ।जिस से बो कई जरूरत मंद लोगो का कार्य कर रही है । फिर चाहे बो बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ ,खरेलु हिंसा,दहेज या किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पीड़न उनके पास आये बो आगे आ पीड़ित परिबार का कंधे से कंधा मिला कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा आगे रही है।दिन हो या रात जरूरत मंद लोगो के लिए उनके दरबाजे हमेशा खुले रहते है। बात करें करोना काल की तो करोना काल मे मीरा आचार्य ने अपनी संस्था की महिलाओं के मध्य से 22000 मास्क हर छोटे से छोटे गांव में बांटे गए।
मीरा आचार्य ओर उनकी संस्था ने लोगो की खूब मदत की चाहे खाने की बात हो या सन्ताइज की उन्होंने प्रसासन के साथ मिल कर लोगो की मदत की जिसके लिए उन्हें कई बिभाग ओर संस्थाओं के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ।इस से पहले भी उन्हें कई राज्य स्तरीय अवार्ड से समानित किया जा चुका हैमीरा आचार्य ने बताया कि बुजुर्गों की सेवा जिनका कोई नहीं है और अनाथ बच्चों की पढ़ाई और भी विधवा महिलाएं की सेवा में वह अपना समय देती है और भी बात कहें तो हर पंचायत में जाकर जिनके पास छत नहीं है उनकी भी कार सेवा दल संस्था द्वारा सहायता करवाती है।उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना पूरा जीबन समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया है ।उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को निभाना ही उनका मुख्य कार्य है। मीरा आचार्य ने बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से समय समय पर रक्तदान शिबर,पौधा रोपण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम भी चलाये जाते है। उन्होंने कहा रक्त दान की बात करे तो बो स्वयं भी जहाँ लोगो को रक्त की जरूरत होती है वह वहाँ पहुंच कर स्वयं अपना रक्त देती है ।उनका मानना है कि रक्त दान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है ।उन्होंने बताया की उन्होंने नग्गर हॉस्पिटल ओर कुल्लू हॉस्पिटल में पहुंच कर मरीजो के लिये फल और उनकी जरूरतों का सम्मान दिया। मीरा आचार्य ने कहा कि हाल ही में उनकी संस्था के द्वारा एक कार्य करने बाली हैं जो कि नशे के प्रतीत होगा पहले भी नशे के प्रति कई अभियान चलाए जिसमे उन्होंने अपने क्षेत्र में कच्चे दारू के ढाबे बंद करवाए हैं जो आज के बच्चों को बुरी लत में लपेट रहे थे ।अब सिध्र ही प्रसासन के साथ मिल कर एक जन जागरण नशा अभियान चलाया जायेगा ताकि ताकि आने बाली पीढ़ी इस से बच सके। मीरा आचार्य ने कहा कि बो आगे भी ऐसी तहरा लोगो की सेवा करती रहेगी क्योंकि जो लोगो की सेवा करने से सुख मिलता है बो कहि नही मिलता है।इस लिए हर इंसान को समाज सेवा में अपनी भूमिका निभानी चिहिये तबी समाज का उद्धार हो सकता है।