
शिमला। हिमाचल में अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 4 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा जबकि 2 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान भूस्खलन, बाढ़, नदी-नालों के प्रवाह में वृद्धि, खराब दृश्यता, विद्युत व पानी संचार में व्यवधान हो सकता है। विभाग की तरफ से अनावश्यक यात्रा न करने और नदी-नालों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 30, 31 जुलाई व पहली अगस्त को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा/हिमपात जबकि 2 अगस्त को मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है।