
नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी कमी की है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की गई है।
इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये रह गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक नए रेट आज से लागू हो गए हैं। कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये रह गई है। पिछले महीने की पहली तारीख को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी।
उससे पहले जुलाई में इसकी कीमत में सात रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी।