शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
डीसी मंडी इलेवन ने शाही अंदाज में दर्ज की जीत

मंडी। डीसी मंडी इलेवन और और आईआईटी मंडी के बीच रविवार को टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें ने डीसी मंडी इलेवन ने शाही अंदाज में जीत दर्ज की है। टीम को जीत दिलाने में शुभम परमार की की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 7 विकेट झटके।
आईआईटी मैदान कमांद में हुए इस मैच में डीसी मंडी इलेवन ने आईआईटी मंडी की टीम को 44 रन से मात दी। उपायुक्त अरिंदम चौधरी की कप्तानी वाली डीसी मंडी इलेवन पहले खेलते हुए 17 ओवर में 94 रन बनाकर ऑल आउट हुई । उनकी ओर से दीपक ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए।
जिसके जवाब में आईआईटी मंडी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 वें ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई। उनकी ओर से अमित शर्मा ने सबसे अधिक 25 रन बनाए।