बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Hamirpur : हमीरपुर में मरम्मत कार्य के चलते 7 फरवरी तक बंद रहेगी यह सड़क

हमीरपुर । मरम्मत कार्य के चलते हमीरपुर-बराड़बल्ह सड़क पर वाहनों की आवाजाही 7 फरवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए हमीरपुर-बराड़बल्ह सड़क पर यातायात 7 फरवरी तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक अणु या बड़ू होकर आवाजाही कर सकते हैं।