Breaking news: हमीरपुर में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 126 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 126 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 382 सैंपल लिए गए, जिनमें से 126 पाॅजीटिव निकले। डाॅ. अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 और गांव धमरोल में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। बढेड़ा क्षेत्र के गांव धगो, भियाड़, भड़ोली, महारल, वार्ड नंबर-3 हमीरपुर, कृष्णानगर और बृजनगर में 3-3 लोग, गांव लगदेवी, वार्ड नंबर-9 सुजानपुर, बेला, गौना, बड़सर, बिझड़ी, बारला, मंगनोटी, मैड़, डिब्ब, प्रतापनगर हमीरपुर और अणु में 2-2 लोग पाॅजीटिव निकले हैं।
गांव अम्मण, मुथाना, पटनौण, दोसड़का, धर्मपुर क्षेत्र के गांव चटयाणा, रेतखेल, सौर, मोसरेड़ू, होशियारपुर पंजाब, वार्ड नंबर-9 रूपनगर, डबेरा, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गांव पोंडरी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-2 और वार्ड नंबर-3, बीड़-बगेहड़ा, चमियाणा, जोल कलां, भलेठ, अंदराली, नालटी क्षेत्र के गांव रोपा, नुगरारा, बुधवीं, हटली, लहड़ा, कुसियार, हार मसंदा, तखरूं, मंझेली, डिभ, मक्कड़, चमसाई, महल क्षेत्र के गांव नेरी, भौंखर, साही, टिक्कर उपरला, नगरोटा गाजियां, टिक्करी मिन्हासां, चैतरौट, दलालड़, भड़ोली, मनहाल, धनेटा, जनसूह, नादौन के वार्ड नंबर-7, भकरेड़ी, लठयाणी क्षेत्र के गांव बीरग्रोह, भकरेड़ी क्षेत्र के गांव बग्गी, अंबेहड़ी, भरठियां, टंगर बुधवीं, भोटा, उझान, खिटवीं, उहल, ठाणा लोहारा, झटवाड़, धवन, झनिक्कर, टपरे, सिसवां, डबोह, टौणी देवी, अणु कलां, मटाहनी, लकरेड़ा, लपोदू, उपरला छाल, धुनातर, कदरियाणा और भारीं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।