शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

एचपीयू में मांगों को लेकर NSUI ने कार्यकारी परिषद सदस्यों को सौंपा ज्ञापन, ये है मांगे

शिमला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा कार्यकारी परिषद सदस्यों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बैठक शुरू होने से पूर्व वीसी कार्यालय के बाहर परिसर उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज पोंटू की अगवाई में एनएसयूआई के छात्रों ने बैठक में भाग लेने जा रहे ईसी सदस्यों को ज्ञापन सौंप कर उनको अपनी मांगे भी गिनवाई। एनएसयूआई के ज्ञापन पत्र में कुलपति के सेवा विस्तार को रद्द करने, शिक्षक भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच करवाने, एनएसयूआई के छः छात्र नेताओं पर लगे प्रतिबंध को वापिस लेने सहित विवि द्वारा पंचायत सचिव पदों को फिर से विज्ञापित कर जल्द चयन परीक्षा आयोजित करवाने की मांगों को प्राथमिकता से उठाया। इसके साथ ही यूजी व पीजी के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने और पिछले परीक्षा परिणामों में अनियमितताओं को दूर करने, ERP सिस्टम की खामियों को दुरुस्त करवाने, RUSA (UG) 2015 व उसके बाद के सभी सत्रों के छात्रों के लिए Internal Assesment Portal को खुलवाने सहित विवि प्रशासन से कोरोना काल मे छात्रों को राहत के तौर पर काम से काम छह माह की फीस माफ़ करने और सभी एमफिल व पीएचडी शोधार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर छात्रवृत्ति प्रदान करने की भी मांग की गई। एनएसयूआई इकाई उपाध्यक्ष रजत भारद्वाज पोंटू ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा NSUI के कार्यकर्ताओं पर जिस तरीके से प्रतिबंध लगाया गया है वो विवि प्रशासन के छात्रों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है। NSUI ने चेताया कि प्रशासन ने अलोकतंत्रिक तरीके से बिना छात्रों का पक्ष सुने एकतरफा कार्यवाही करते हुए छात्र नेताओं को प्रतिबंधित करने और प्रोबेशन कंडक्ट पर रखने संबंधी फरमान को अगर जल्द वापस न लिया गया तो वीसी और प्रशासन फिर से छात्र आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहें। इस मौके पर अखिल चौहान, योगेश यादव, पवन नेगी, प्रवीन कंवर , सचिन तोमर सहित कई छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button