शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
रोहड़ू की प्रिया नागटा ने संभाला एसडीएम केलांग का पदभार, कहा इन मामलों को दी जाएगी विशेष तवज्जो

केलांग। शिमला की रोहड़ू निवासी प्रिया नागटा ने 2019 बैच की एचएएस अधिकारी प्रिया नागटा ने बतौर एसडीएम केलांग का पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि कोई भी अपनी समस्याओं के निपटारे को लेकर किसी भी कार्य दिवस पर उनसे मिल सकते हैं।नागटा ने देहरादून की देश की प्रतिष्ठित वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल से जमा दो और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से अंग्रेजी ऑनरज में स्नातक करने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मीडिया एन्ड कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री की है। उन्होंने इससे पूर्व प्रतिष्ठित मीडिया व विज्ञापन एजेंसी में कंटेन्ट हैड के रूप में भी कार्य किया है। हिमाचल प्रशासनिक सेवा में वे इससे पहले निरमण्ड में सहायक आयुक्त एवं बीडीओ के पद पर कार्यरत रही हैं। नागटा ने कहा कि वे जनता कीसमस्याओं का यथासम्भव हल करने का प्रयास करेंगी। एफआरए के मामलों को विशेष रूप से तवज्जो दी जाएगी।साथ ही ज़िला प्रशासन के विज़न डॉक्यूमेंट, सस्टेनेबल टूरिज़म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगी।