अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
घुमारवीं : ट्रक और कार की सीधी टक्कर, हादसे में एक की जान गई

घुमारवीं। घुमारवीं के पास सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव नस्वाल के पास एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला-धर्मशाला पर आज सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ने बताया की कार शिमला की ओर से और ट्रक हमीरपुर की तरफ से आ रहा था। मृतक गांव भरेटा जिला हमीरपुर का बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद घुमारवीं पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।