HP Accident: साढ़े तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा शिमला-करसोग मार्ग पर कलंगार के समीप हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण गांव गरियाला, नुपा राम गांव पलोड डाकघर शंकरदेहरा कार में सवार होकर जा रहे थे।
इसी दौरान गाड़ी जैसे ही कलंगार के समीप पहुंची तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी तकरीबन 350 फीट नीचे गिर गई जिससे अंदर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। शवों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों युवक घर के इकलौते चिराग थे। ऐसे में परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।