शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
Weather update: हिमाचल में बदले मौसम के मिजाज; इन जिलों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार के मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज तथा कल प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा आगामी 5 मई को भी इसी तरह मौसम रहने के चलते बारिश तथा आंधी चलने की संभावना जताई है। लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बिलासपुर, शिमला, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, सोलन, कुल्लू, सिरमौर के कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए है।