अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
HP : बस में सवार युवक से चरस बरामद

मंडी। मंडी पुलिस को नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता मिली है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बस में सवार एक युवक से चरस बरामद हुई है। मामले में घोड़ी धाबीरी जिला हमीरपुर निवासी 22 वर्षीय युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार, औट पुलिस ने थलौट के पास नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रही एक निजी बस को जांच के लिए रुकवाया गया। इस दौरान पुलिस जैसे ही बस में चढ़ी तो एक युवक टीम को सामने पाकर घबरा गया। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 318 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि की है।