हमीरपुर में 92 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

हमीरपुर । जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 92 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 347 सैंपल लिए गए, जिनमें से 92 पाॅजीटिव निकले। गांव घनाल, भरेड़ी और जमली में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। समीरपुर, लहड़ा, सुधांगल और डुगयार में3-3 लोग, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, लंबलू क्षेत्र के गांव खानु, बाड़ी क्षेत्र के गांव टकलेड़ा, बढार, री, घराण, कलूर, गौना करौर, कोट और मोरसू में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
इनके अलावा गांव बड़ा, भकरेड़ी, झनियारी, खियाह, रैल क्षेत्र के गांव डमोटी, जयसिंहपुर, घुमारवीं उपमंडल के गांव बलोटा, लालहड़ी, गुभर, सुजानपुर के वार्ड नंबर-3 डोली, पनोह, स्पाहल, नाड़सीं, बलोह, प्रतापनगर हमीरपुर, सपनेड़ा, छत्रैल, फूलां दा ग्रां, ककरू, छेक, घरियाणा, वार्ड नंबर-2 हमीरपुर, खनेडू, बालू, हीरानगर, विकासनगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, वार्ड नंबर-7 हमीरपुर, सराहकड़, खैंडा, महल क्षेत्र के गांव नेरी, नालवीं, खोरड़, जसोह, दुधाना, भड़ोली, कुठेड़ा, बेला, मोवालघाट, कांगड़ा जिले के भड़ोली क्षेत्र के गांव बेडली, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव नेरी, बांगल, बटारली, चमयोला, घलौण, चेक, समताना और लफरान में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।