राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं ने मनवाया जीत का लोहा

बिलासपुर। U-14 जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घूमारवीं की 4 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में दिनांक 26-11- 2022 से लेकर 29-11-2022 तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में छठी कक्षा की छात्रा स्वास्तिका ने रिदमिक योग में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया व नवम कक्षा की कुमारी मन्नत ने जूड़ों में तृतीय स्थान प्राप्त करके रजत पदक हासिल किया। इन बच्चों ने राज्य स्तर पर अपने जिला बिलासपुर और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यहां विद्यालय के लिए वह पूरे जिला के लिए बहुत हर्ष की बात है। विद्यालय पधारने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय परिवार ने इन बच्चियों का स्वागत किया। व बच्चों के साथ बच्चों की मार्गदर्शक शारीरिक शिक्षिका श्रीमती रंजना को बहुत-बहुत बधाई दी. और जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.