कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर और कांगड़ा में कोरोना विस्फोट,आज सामने आए इतने नए मामले

धर्मशाला।  कांगड़ा ज़िला में आज कोविड संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए जबकि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या 25 रही। उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 672 हो गई है। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ कर रहे कोविड रोगियों को उनके घर-द्वार पर ही तमाम दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। निर्दिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।डॉ. जिदंल ने कहा कि सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद और मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए कोरोना रोधी उपायों का अक्षरशः पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण को पूरी तरह फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी।
हमीरपुर में 50 लोग कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर में सोमवार को 50 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। आरटी-पीसीआर टैस्ट में कोई भी पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 792 सैंपल लिए गए, जिनमें से 50 पॉजीटिव निकले। डॉ. अग्रिहोत्री ने जिलावासियों से अपील की है कि अगर किसी व्यक्ति में खांसी-जुकाम, बुखार और कोरोना जैसे अन्य लक्षण सामने आते हैं तो वे तुरंत अपने आपको आइसोलेट कर लें तथा अपना कोरोना टैस्ट करवाएं। अगर रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो घबराएं नहीं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लें। अपने संपर्क में आए सभी लोगों की पूरी जानकारी दें और उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस हफ्ते का टीकाकरण शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के 84 दिन बाद नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं।</h6bannerBirthday

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button