शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचलः जुब्बल के सराजी रोड पर दर्दनाक हादसा, एक की मौत
शिमला। शिमला जिले के तहत आते पुलिस थाना जुब्बल के अंतर्गत सराजी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है। कि हादसा रात के वक्त हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस को शमोट निवासी गोवर्धन सिंह ने बताया कि वह अपने घर में था तो उसे घर के पास कुछ दूरी पर एक जोर की आवाज सुनाई दी।
आवाज सुनकर वह अपने पड़ोसी तिलक राज के साथ उस स्थान पर पहुंचा तो देखा कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और एक व्यक्ति कार के पास मृत पड़ा था। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोर्टमोर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।