श्री नैना देवी जी के बैहल क्षेत्र में सड़कों के मुरम्मत व रखरखाव पर खर्च किए गए 1 करोड़ 22 लाख रुपये – रणधीर
बिलासपुर। जिला आपादा प्रबंधन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित चिकनी बैहल बलोली सड़क पर चिकनी नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया और लगभग 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बैहल बाजार में पेवर ब्लाॅक टाईल का भूमि पूजन करने के उपरांत ग्राम पंचायत खोडा वाला के पंचायत घर में जनसभा को सम्बोधित किया।उन्होंने बताया कि सड़क विकास की गति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को एम्बुलेंस रोड से जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में श्री नैना देवी जी विधानसभा के बैहल क्षेत्र में सड़कों की मुरम्मत व रखरखाव पर 1 करोड़ 22 लाख रुपये खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि कटिड पगाना सड़क के लिए लगभग 11 करोड़ और बागमेहला सड़क के लिए लगभग 4 करोड की डीपीआर नाबार्ड को स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाली गलवा चलेहला सड़क की डीपीआर नाबार्ड द्वारा स्वीकृत हो चुकी है जिसका कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 19.820 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया जिस पर 941.86 लाख रूपए व्यय किए गए तथा 6 किलो मीटर सड़कों का विस्तारीकरण किया गया जिस पर 294 लाख रूपए व्यय किए गए।इस अवसर जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान, भाजपा उपाध्यक्ष राम कुमार शर्मा, बीडीसी के चेयरमेन किरण शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव कल्पना शर्मा, लोअर मण्डल की उपाध्यक्ष राम कौर, लोअर मण्डल महिला मोर्चा सचिव सुशमा शर्मा, अनुसूचितजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण चंदेल, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला युवा मोर्चा सचिव राम पाल चैधरी, बुथ अध्यक्ष रणवीर धीमान, प्रेम सिंह ठाकुर, प्रमोद शर्मा, बाल कृष्ण अत्री, लोक निर्माण अधिशाषी अभियंता गुरमिन्द्र सिंह राणा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।