कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग का कांग्रेस पर निशाना, कही ये बड़ी बात
घुमारवीं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता हिमाचल में गर्मियों से राहत पाने के लिए आते हैं और बेतुके बयान देकर अपने हाइकमान को खुश कर चले जाते हैं। अभी हाल ही में एक सह प्रभारी का बयान वास्तव में हास्यास्पद है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कांग्रेस में ज्वाइन कर सकते हैं। मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जिस राजनेतिक दल का कोई दमदार नेता ही नहीं है, आए दिन प्रदेशाध्यक्ष अपनों के निशाने पर होते हैं। सियासी जमीन गंवा चुके ऐसे नेताओं को बिना सिर पैर के बयान देने से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से टूट चुकी है।
आए दिन कांग्रेस के लोग भाजपा की नीतियों पर विशवास कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इक्का दुक्का राज्यों में अंतिम सांसे ले रही कांग्रेस वहां से भी मुक्त होने वाली है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल और केंद्र में शासित भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित कर साबित कर दिया है कि भाजपा का सता में आने का मतलब ही विकास है। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जिसे सरकार की योजनाओं से लाभान्वित न किया गया हो। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जबदस्त जुगलबंदी से हिमाचल में अभूतपूर्व विकास की बयार बही है। इससे पूर्व राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जबकि शेष को अधिकारियों को निष्चित समय में हल करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अमरपुर के सस्ते राशन डिपो का निरीक्षण किया।