शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
नगर परिषद परमाणु के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुख्यमंत्री से भेंट

सोलन। नगर परिषद परमाणु, जिला सोलन के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज यहां अध्यक्षा निशा शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेेंट की और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा और राजेश शर्मा, अमित गुप्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लोगों और अन्य प्रतिनिधिमण्डलों ने भी मुख्यमंत्री से भेंट कर पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।