हमीरपुर। उद्यान एवं वानिकी कालेज नेरी में वन्य प्राणी प्रबंधन विषय का एक लेक्चरर पीरियड आधार पर रखा जाएगा। यह पद सीधे साक्षात्कार से ही भरा जाएगा। कालेज के डीन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पद के लिए 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे साक्षात्कार लिए जाएंगे। आवेदक वन्य प्राणी विज्ञान अथवा जूलॉजी में कम से कम एमएससी होना चाहिए तथा वह नेट या सेट पास हो। पीएचडी डिग्री धारकों को नेट-सेट में छूट दी जा सकती है। वन्य प्राणी विज्ञान विषय के उम्मीदवार को तरजीह दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रति लेक्चर एक हजार रुपये और एक दिन में अधिकत्तम 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-262901 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
4 दिसंबर को नेरी में राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर 4 दिसंबर को हमीरपुर के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि राजभवन से प्राप्त प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल शुक्रवार 3 दिसंबर देर शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे।शनिवार सुबह 11 बजे वह हमीरपुर के निकट गांव नेरी में स्थित ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान में राष्ट्रीय वेबीनार का शुभारंभ करेंगे। दोपहर बाद वह हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा भी करेंगे। रविवार सुबह राज्यपाल हमीरपुर से ही सीधे दिल्ली रवाना होंगे।
Back to top button