अपराध/हादसे
छात्रा से दुष्कर्म, तबीयत खराब हुई तो चला परिजनों को पता

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला उजागत तभी हुआ जब पीड़ित की अचानक तबीयत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तो वहां पर जांच के दौरान उसे गर्भवती बताया गया। परिजनों ने उसके बाद पीडित के साथ तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि पीडित के परिजन शिमला में मजदूरी का काम करते है। जबकि पुलिस में दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपित शिमला के एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने पीडित के ब्यान दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला राजधानी के बालूगंज थाना का है। जहां पर पीडित ने शिकायत दर्ज करवाई है।