Corona : उत्तराखंड में कोरोना का कहर, आज 109 लोगों की मौत, इतने नए संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बीच बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले। साथ ही 7005 लोग स्वस्थ हुए और 109 लोगों की मौत हुई। अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 543 केंद्र में 38931 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 453 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है।
देहरादून में सर्वाधिक मरीज़
बुधवार को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 2352, उधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर में 157 नए संक्रमित मिले।