बिलासपुर। रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक उपायुक्त बिलासपुर की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसमें विधायक सदर सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहें। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि अस्पताल परिसर में 80 वाहनों की एक पार्किग का निर्माण किया जा रहा है। तीन मजिली इस पार्किंग से अस्पताल में आने वाले मरीजो तथा उनकी देखभाल के लिए साथ आने वाले परिजनों को पार्किग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि सरकारी व नीजी भागीदारी के अन्तर्गत जिला अस्पताल में सीटी स्केन की सुविधा शिघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिससे मरीजों को 24 घण्टे सीटी स्केन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिला अस्पताल के मेन गेट के पास पैदल चलने वालों के लिए पक्के रास्ते का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होने बताया कि अस्पताल में उपयुक्त स्थानांे पर बैनर लगाकर विभाग द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल में वाटर एटीएम स्थापित दिया गया है तथा शीघ्र ही अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए प्रतिक्षा कक्ष का निर्माण भी कर दिया जाएगा। समिति को अवगत करवाया गया कि जिला अस्पताल में रोगी वाहन की जरूरत है। वर्तमान में तीन रोगी वाहन 18 वर्ष पुरानी है।बैठक में विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में रोगी वाहन की सख्त आवश्यकता है। अस्पताल में पहले से उपलब्ध तीनों एम्बुलेस पुरानी हो चुकी है। उन्होने लोगों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल को एक नया रोगी वाहन देने की घोषणा की। उन्होने अस्पताल परिसर में दवाईयों की कम से कम एक दुकान को रात्री को खुला रखने को कहा ताकि रात के समय आने वाले मरीजों को भी दवाइया उपलब्ध हो सके। समिति ने सर्वसमति से 2019-20 व 2020-21 के खर्च को अनुमोदित किया तथा बैठक में वर्ष 2021-22 के 2.10 करोड के प्रस्तावित बजट को भी मंजूरी दी। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. सतीश चंद शर्मा ने वार्षिक बजट 2019-20 और 2020-21 का बजट प्रेषित किया साथ में अस्पताल में चल रहे कार्य के बारे में अवगत करवाया। बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद मुस्कान, अध्यक्ष नगर परिषद कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश दरोच अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र सिहं, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग राकेश कुमार बैद्य सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Back to top button