सीएसडी कैंटीन में बुकिंग पर ही मिलेगा सामान, पढ़िये ब्यौरा
हमीरपुर । आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश कुमार (सेवानिवृत्त) ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मध्यनजर सीएसडी का सामान 03 मई 2021 से बुकिंग पर ही दिया जाएगा। बुकिंग एक दिन पहले दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक टेलीफोन नंबर 01972-222524 और मोबाइल नंबर 62302-13269 पर की जाएगी। एक दिन में 150 कार्ड धारकों की ही बुकिंग होगी और भुगतान केवल क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही किया जाएगा। लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेश कुमार ने सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया कि वे सामान लेते समय मास्क पहनें और कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें तथा कोविड की इस लड़ाई को लडऩे में अपना सहयोग दें। उन्होंने बताया कि बिना मास्क के किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उक्त निर्देशों का पालन नहीं होने की स्थिति में कैंटीन को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।