बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्र-छात्राओं की सूची 20 जून तक जमा करवाएं : संजय ठाकुर

हमीरपुर । उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा संजय ठाकुर ने जिला के सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व राजकीय उच्च पाठशालाओं के मुखियों से कहा है कि सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कन्या उपस्थिति छात्रवृत्ति योजना, निर्धनता छात्रवृत्ति योजना तथा प्री- मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजनाओं को आईआरडीपी छात्रवृत्ति तथा सशस्त्र सैनिकों  के आश्रितों को देय छात्रवृति में समाहित किया गया है। उन्होंने जिला के सभी राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में कक्षा प्रथम से पांचवी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक, राजकीय उच्च व राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं कक्षा छठी से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को आई आरडीपी तथा युद्व अथवा किसी प्रकार की सैनिक कार्रवाई में मारे गए अथवा अंपग सशस्त्र सैनिकों  के आश्रितों को देय छात्रवृतियां प्रारभिंक शिक्षा निदेशालय द्वारा 2022-23 के लिए प्रदान की जाएंगी।




उन्होंने जिला के सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक व राजकीय उच्च पाठशालाओं के मुखियों से कहा है कि पात्र छात्र-छात्राओं की सूची व बजट डिमांड संबंधित खंड प्रारभिंक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 20 जून तक जमा करवाएं तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित न रहे।  उन्होंने कहा कि इसकी सूचना विद्यार्थियों को भी निरंतर प्रदान करें ताकि समय रहते विद्यार्थी अपने दस्तावेज विद्यालय में जमा करवा लें।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button