बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुरः गोंविदसागर झील में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर में एक दर्दमनाक हादसा हुआ है। जिले में शनिवार को डमली के समीप गोविंद सागर में एक बच्चे की डूबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार चमन लाल अपनी पत्नी संग डमली में खेतों में काम करने के लिए आया था तथा उसका बेटा रिद्विक (5) भी अपने माता-पिता के साथ खेतों में आया था। तो इसी दौरान बच्चा खेलता हुआ गोबिंद सागर झील के किनारे चला गया। बच्चे को पानी में जाते हुए वहां पर खेत जोत रहे ट्रैक्टर चालक ने उसे देख भी लिया था, जिस पर उसने शोर मचाया। इसके बाद चमन लाल बच्चे को पानी से बाहर निकालने के लिए दौड़े। उन्होंने बच्चे को बाहर निकाला और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। थाना झंडूता पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।