अपराध/हादसेउत्तराखंड

शर्मनाक : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पत्नी ही पति के जान की दुश्मन बन गई। दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को गड्ढे में दफना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी।


मामला खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंआखेड़ा का है। यहां रहने वाले भगीरथ राणा (30 वर्ष) के परिजनों ने बीती 13 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज गई थी। इसके बाद पुलिस ने भगीरथ राणा की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच शनिवार सुबह पुलिस को गुमशुदा भागीरथ राणा के परिजनों ने बताया कि कुआं खेड़ा गांव में नहर के किनारे गड्ढे में एक शव दबा हुआ मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से बाहर निकाला। परिजनों ने शव की पहचान भागीरथ राणा के रूप में की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


खटीमा कोतवाली की एसपी ममता बोहरा घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक भगीरथ राणा की पत्नी राजनंदनी का गांव के ही एक व्यक्ति संकेत राणा से अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी उसके पति को हो गयी थी। प्रेम की राह में रोड़ा बनता देख पत्नी और उसके प्रेमी ने भागीरथ को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 13 फरवरी की शाम को संकेत और राजनंदनी ने भगीरथ को घर के पास बने एक नाले पर बुलाया। जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने पत्थर से सिर पर कई वार भी किए। वहीं, मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को गड्ढे में दफन कर दिया।


वहीं, मौत की खबर सुनकर मृतक की मां रामसरी देवी और दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं, परिजनों ने बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने राजनंदनी और उसके प्रेमी पर IPC की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button