बिलासपुर की इस नगर पंचायत में स्वंय सहायता समूह वसूलेंगे कूडा शुल्क
बिलासपुर। नगर पंचायत तलाई में 7 वार्डो में विभाजित शहर में अब प्रत्येक मकान में रहने वाले किरायदारो की पहचान की जाएगी। कूडा एकत्रित करने के एवज में लोंगों से लिए जाने वाला शुल्क का जिम्मा अब स्वंय सहायता समूहो को सौंपा गया है जिसके लिए नगर पंचायत ने स्वंय सहायता समूहो के साथ एम0ओयू0 साइन किया है। नगर पंचायत के सचिव पंकज कुमार ने खबर की पुष्टि की है। सोमवार को सचिव पंकज धीमान और डे0-एन0यू0एल0एम0 की जिला प्रबन्धक बन्दना लखनपाल द्वारा स्वंय सहायता समूहों के सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक की गई। पंकज धीमान ने बताया कि स्वंय सहायता समूह के सदस्य प्रत्येक साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट जनरेटर से माह की पहली से नौ तारीख तक शुल्क एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगें।
एकत्रित समस्त उपयोगकर्ता शुल्क प्रत्येक दस तारीख को नगर पंचायत में जमा करवाएगीं तथा शहर के नागरिको को अब स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को यह शुल्क प्रत्येक माह जमा करवाना होगा ताकि इस सुविधा को सुचारू रूप से चलाया जा सके। नगर पंचायत तलाई प्रत्येक नागरिक से आग्रह करती है कि गीला, सूखा व हानिकारक कूडा अलग-अलग छांटकर सफाई कर्मचारी को नियमित रूप से दें ताकि नगर पंचायत को साफ व सुन्दर बनाया जा सके। सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान में नगरवासी अपना सहयोग दें। अगर किसी की दुकान के आगे कूडा कचरा पाया गया या किसी के द्वारा सहयोग न किया गया तो उनके विरूद्व उचित कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।