अरे! मेले में घूम रही बुजुर्ग महिला के पास मिली नशे की खेप

नाहन। हिमाचल प्रदेश में नवरात्र के पावन अवसर पर विभिन्न राज्यों से लोग यहां मौजूद शक्तिपीठों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। परंतु उनके साथ बाहरी राज्यों से नशा तस्कर भी यहां पहुंच रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते पुलिस थाना कालाअंब के त्रिलोकपुर मेला क्षेत्र का है। जहां पुलिस टीम ने मेले में घूम रही एक बुर्जुग महिला को गांजे की खेप संग गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 60 वर्षीय महिला की पहचान नारायणगढ़, जिला अम्बाला हरियाणा निवासी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर में आयोजित मेले में पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए थी।
इस बीच उनकी नजर मेले में पारदर्शी लिफाफा लिए घूम रही एक 60 वर्षीय महिला को देखा। उस लिफाफे में 23 छोटे-छोटे लिफाफे और भी मौजूद थे। बुजुर्ग महिला की मौजूदगी संदिग्ध पाई जाने पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से गांजे के 23 छोटे-छोटे पैकेट बरामद हुए। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।