अपराध/हादसेउत्तराखंडऊधमसिंह नगर, चंपावत, श्रीनगरदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरीपिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयागहरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी
Trending
दोस्तों के साथ नदी में नहाने उतरा था युवक, जलधारा में लापता

नैनीताल। नैनीताल जनपद के रामनगर की कोसी नदी में एक युवक डूब गया। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय गोताखोर लगे हुए हैं। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी युवक नहीं मिल पाया है। पुलिस ने नैनीताल से एसडीआरएफ के गोताखोरों को भी इसके लिए बुलाया है।
जो देर शाम तक यहां पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम ने भी युवक को खोजने में काफी कड़ी मशक्कत की, परंतु देर शाम तक कोई सफलता हाथ नही लगी। बताया जा रहा है कि चोरपानी का निहाल अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था। वे लोग भरतपुरी के पास नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान निहाल डूब गया। जिसकी तलाश की जा रही है।