बिलासपुर जिले में खाई में लुढ़की कार, एक की मौत, दो घायल

बिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कोटधार की मलोट-धनी सड़क पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में भदोल निवासी व्यक्ति की मौत हुई है जबकि खरली और धनड़ निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर 3 लोग बैहना गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान बुकराली की तंद वाला मोड़ के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उपचार के लिए झंडूता अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने लेख राम को मृत घोषित कर दिया जबकि नंदलाल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया।