युवक था लापता, अब खड्ड में मिला शव

शिमला। रामपुर उपमंडल के झाखड़ी थाने के तहत आते क्षेत्र से 4 दिन पहले लापता हुए युवक का शव ब्रौनी खड्ड के पास ढांक से बरामद किया गया है। मृतक शख्स हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा बताया गया कि उक्त युवक की पत्नी ने उसके लापता होने की सूचना झाखड़ी थाने में 15 अक्तूबर को दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ इतने दिनों से खाली ही थे।
इस सब के बीच ब्रौनी खड्ड के पास सड़क मार्ग में युवक व्यक्ति का मोबाइल मिलने के उपरांत पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सीआईएसएफ के जवानों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस को युवक का शव गहरी खाई में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने ढांक में चट्टानों के बीच फंसे शव को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंपा दिया है।