राजकीय उच्च विद्यालय ठोड निवाड में रंजना चंदेल ने हासिल किया प्रथम स्थान

राजगढ। हि0 प्र0 स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा सत्र 2021 -22 का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमे राजकीय उच्च विद्यालय ठोड निवाड खंड राजगढ़ जिला सिरमौर का परिणाम 85 प्रतिशत रहा. विद्यालय मे रंजना चंदेल ने 700 में से 649 अंक प्राप्त कर 92.71% अंक हासिल किए !
दूसरे स्थान पर निकिता ने 631 अंक 90.14% एवं रीतिका ने तीसरे स्थान पर रहकर 617 अंक (88.42 %) प्राप्त किए ! इसके अतिरिक्त आरती 612 अंक, विनीत कुमार 573 अंक प्राप्त किये ! मुख्याध्यापक श्री अनिल जसवाल ने बताया कि कक्षा दसवीं मे कुल 21 विद्यार्थी थे जिनमे से 20 विद्यार्थी ने परीक्षा दी थी और 20 मे से 17 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं मुख्याध्यापक ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसके अतिरिक्त मुख्याध्यापक ने विद्यालय मे कक्षा दसवीं क़े श्रेष्ठ परिणाम के लिए सभी अध्यापकों को भी बधाई दी ! विद्यालय का यह श्रेष्ठ परिणाम अध्यापक, बच्चे एवं अभिभावक क़े आपसी समन्वय एवं कठोर परिश्रम के कारण ही संभव हो पाया है स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने भी विद्यालय क़े दसवीं कक्षा के अच्छे परिणाम के लिए सभी बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी .