पूर्व सीएम जयराम का सरकार को लेकर बड़ा बयान, जानिये क्या बोले

मंडी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Former CM Jairam Thakur) ने मंडी पहुंचने पर कहा कि हो सकता है कि भाजपा को सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े और उससे पहले ही सत्ता मिल जाए। यह बात उन्होंने सर्किट हाउस मंडी के मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
विधानसभा चुनाव (HP Assembly Elections) परिणामों के बाद जयराम ठाकुर पहली बार अपने गृहजिला मंडी पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में इस वक्त अस्थिर सरकार चल रही है। ज्योतिषि भी इस बात को कह चुके हैं कि सरकार ने गलत मुहूर्त में शपथ ली है और अस्थिरता का माहौल बना रहेगा। अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं- जयराम उन्होंने कहा कि अभी तक न तो विधायक शपथ ले पाए हैं और न ही मंत्रिमंडल का गठन हो पाया है। भाजपा मौजूदा सरकार के मंत्रिमंडल के गठन का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाई जाएगी, लेकिन हो सकता है कि सत्ता के लिए पांच वर्षों का इंतजार न करना पड़े। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। डिप्टी सीएम खुद को सीएम से कम नहीं मानते और दोनों ही संस्थानों को बंद करने का काम कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि संस्थान बंद करते करते एक दिन सरकार ही बंद हो जाए। जो संस्थान डिनोटिफाई किए गए हैं, यदि सरकार सच में उन्हें बंद करना ही चाहती है तो फिर उस क्षेत्र से अपने विधायक से इस बारे में लिखकर ले। यदि विधायक लिखकर देता है तो ही संस्थान बंद किए जाएं। बहुत से कांग्रेसी विधायक संस्थानों को बंद करने के फैसलों से नाखुश हैं।