घुमारवीं में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, राजेंद्र गर्ग ने की घोषणा
बिलासपुर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने 5 लाख की लागत से सेरी कल्चर सामुदायिक भवन देहरा हटवाड़ का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से सभी नागरिकों को खासकर महिलाओं को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि समाज के अत्यंत गरीब व्यक्ति को लक्षित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़कर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाया जा रहा है। लोगों को घर द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घण्डालवीं में ड्रिग्री काॅलेज की स्वीकृति मिलने से छात्रों को स्नातक की शिक्षा घर-द्वार पर ही उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने बताया कि इसी शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स और काॅमर्स की कक्षाएं शुरू की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी शैक्षणिक व अन्य स्टाॅफ की नियुक्ति तथा भवन निर्माण के लिए भी 5 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि काॅलेज के बनने से जहां शिक्षा का स्तर बढ़ेगा वहीं शिक्षित युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करने के लिए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना एक है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में 18 से 45 वर्ष तक युवाओं तथा 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के पात्र पंजीकृत परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क गेहूं, चावल व काला चना वितरित किया गया जिसे मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रदेश में 29 लाख 51 हजार 191 लाभार्थियों को खाद्य सामग्री आवंटित की गई है जिस पर 643.34 करोड़ रुपये प्रदान किए गए है। इससे पूर्व उनका हटवाड पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने घण्डालवीं काॅलेज की स्वीकृत करवाने के लिए जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने शिव शक्ति महिला मण्डल के लिए सामान खरीदने के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष हेमराज, पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमारी, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, हटवाड़ पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह ठाकुर, शिव शक्ति महिला मंडल प्रधान शीतला देवी, खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।