बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

घुमारवीं : धर्माणी ने कई गांवों में किया जनसंपर्क, भाजपा को निशाने पर रखा

घुमारवीं (विनोद चड्ढा बिलासपुर) । चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश धर्माणी ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत कोठी, घंडालवीं, भडरवान, जोल, सुसनाल, बरोटा, कुड़साए, तरघेल, तड़ौन व बलोटा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा अपने लिए वोट की अपील की। इस दौरान जगह जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा लगभग तीन दर्जन परिवारों ने कांग्रेस का दामन थामा जिन्हें धर्माणी ने पार्टी का मफलर पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिस तरह का समर्थन लोगों से मिल रहा है उससे यह साफ संदेश मिल रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा हम घुमारवीं से बड़े बहुमत से जीत रहे हैं । उन्होने कहा कि दधोल लदरौर सड़क के विस्तारीकरण का पूरा श्रेय कांग्रेस को जाता है क्योंकि इसकी मंजूरी हमने करवाई थी इसके अलावा भराड़ी में आई टी आई, जल शक्ति विभाग का उपमंडल, सुसनाल का प्राथमिक स्वस्थ केंद्र और भी कई कार्य पिछली कांग्रेस सरकार ने करवाए हैं लेकिन मंत्री जी ने हमेशा इन कार्यों को रुकवाने का काम किया और जब चुनाव नजदीक आए तथा पैरों तले से जमीन खिसकती हुई महसूस होने लगी तो वोटों के लालच में सुसनाल प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के आधे अधूरे भवन का उदघाटन कर दिया। उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि घुमारवीं की जनता ने पहली बार देखा कि कार्यों के बजाय पटिकाओं के उद्घाटन हुए । तो मेरे पास ईमानदारी व घुमारवीं की जनता की ताकत है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:50