घुमारवीं बीडीओ कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई अहम जानकारी
घुमारवीं। विकास खंड घुमारवीं सभागार में शनिवार को खंड विकास अधिकारी घुमारवीं स्पर्श शर्मा की अध्यक्षता और पंचायत निरीक्षक विकास खंड घुमारवीं सुभाष कुमार की देख रेख में आठ ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के छः दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा ने अपने संबोधन में पंचायत प्रतिनिधियों से छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार अपने कर्तव्य पालन को सही तरीके से करने तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं की पाठ्य सामग्री व प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
प्रशिक्षण शिविर के दौरान सेवा निवृत्त जिला पंचायत अधिकारी सीताराम शर्मा, समाज शिक्षा एवं खंड योजना विकास अधिकारी चुनी लाल, और रवि शर्मा, विषय वाद विशेषज्ञ रवि शर्मा पंचायत निरीक्षक घुमारवीं सुभाष शर्मा, खंड स्वास्थ्य शिक्षक सुरेश चंदेल ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम के तहत विभिन्न विकास योजनाओं ,न्यायिक व वितीय शक्तियों, पंचायतों के माध्यम से प्रदान की जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्वास्थ्य तथा मनरेगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षण शिविर मेंआठ पंचायत डंगार, लेहड़ी सरेल, दधोल, पड़यालग कसारू , सेऊ, पट्टा, बाड़ी मझेडवां, के 76 पंचायत प्रधान उपप्रधान , पंचायत सदस्य उपस्थित थे।