देश-दुनिया
ब्रेकिंग न्यूज़: एक दिन में कोरोना ने ली 2,767 लोगों की जान, इतने आए रिकॉर्ड तोड़ मामले
नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है बीते 24 घंटों में भारत में मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है, जबकि नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 349,691 नए कोरोना केस आए और 2767 संक्रमितों की जान चली गई है। वहीं देश में 2,17,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
भारत में कोराना की अबतक की ताजा स्थिति-
1. कुल मामले – एक करोड़ 69 लाख 60 हजार 172
2. कुल स्वस्थ हुए मरीज़ – एक करोड़ 40 लाख 85 हजार 110
3. कुल सक्रिय मामले – 26 लाख 82 हजार 751
4. कुल मौत- 1 लाख 92 हजार 311
5. कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 डोज दी गई