बिलासपुर : 21 साल के युवक की वीभत्स हत्या, दो टुकड़ों में मिला शव

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के समोह क्षेत्र से लापता हुए 21 साल के युवक की वीभत्स तरीके से हत्या की गई है। युवक का शव दो टुकड़ों में मिला है। जानकारी के अनुसार अंकित नामक युवक करीब 8 दिन से लापता था। अंकित पोलोटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज कलोल का छात्र था और कुछ दिनों पहले अचानक लापता हो गया था। इसके बाद परिजन के साथ ही स्थानीय पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। अचालक अंकित का शव दो हिस्सों में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, युवक के शव का एक हिस्सा उसके घर के पास ही सुनसान इलाके में मिला है। दूसरा हिस्सा करीब 3 किलोमीटर दूर बरोह नामक स्थान पर फेंका गया था। जंगल में बकरी चरा रहे एक व्यकित को अंकित के शव का एक हिस्सा दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मामले की सघन जांच की जा रही है। स्थानीय विधायक जे आर कटवाल भी मौके पर पहुंचे और
परिजनों को ढांढस बंधाया।
बताया जा रहा है कि अंकित 8 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद उसके परिजन ने उसकी तलाश शुरू की थी लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। बाद में पुलिस में भी इस संबंध में सूचना दी गई थी और पिछले कुछ दिनों से पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। अब उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि दोषी शीघ्र ही पकड़े जाएंगे।