हिमाचलः घर से कपड़े लेने निकला था 79 वर्षीय बुजुर्ग; नहीं लौटा घर, मदद की गुहार

मंडी। मंडी जिला निवासी एक बुजुर्ग शख्स के लापता होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिले के कोटली स्थित बड़गांव का निवासी यह शख्स कपड़े लाने के लिए घर से बाहर निकला था, कोटली के बड़गांव निवासी 79 वर्षीय लुदरमणी पुत्र गवर्धन जिसके बाद से वह अब तक वापस नहीं लौटा है। वहीं, उक्त शख्स के लापता होने के बाद उनके परिजनों ने लुदरमणी को खोजने का काफी प्रयास किया।
जिसके बाद थक हार कर परिजन पुलिस थाना पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद सभी पुलिस थानों और चौकियों को गुमशुदा व्यक्ति की फोटो भेज दी है
तथा व्यक्ति को ढूंढने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है। जानकारी अनुसार लुदरमणी 12 अप्रैल को घर से कपड़े लाने के लिए गए थे परन्तु वापिस नहीं लौटे। जिसके बाद सदर पुलिस थाना में लुदरमणी के पुत्र रूप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई।