जिला में कल 18+ वालो का विभिन्न स्थानों पर होगा टिकाकरण।
बिलासपुर। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 9 अक्तूबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
09-10-2021 को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों का टीकाकरण
नागरिक चिकित्साल्य बरठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडूत्ता, तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनोल, कलोल, कपहाडा, बुहड़, भेडी, ऋषिकेश, उप स्वास्थ्य केन्द्र धारड, नग्यर, गुँगा गेहड़वीं, पेहडवीं, बरसंड, ढोलग, घारण, मलागन, सुन्हनी, आयुर्बैदिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्द ग्राम, भगेड, थुरण, जड्डू, बडग्रौंव में होगा। मार्कंडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, भाडेतर, नम्होल, मंडी माणवा, मलोखर, भजुन, बग्गी सुंगल, छडोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरनु, बंदला, दयोली, गुगा भटेड, जमथल, धारटटोह, बामटा, तरेड, कोठीपुरा, चन्दपुर-1, लुहाणु कनैता, चरणंमोड़, निचली भटेड, आयुर्बैदिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरौर, द्रोबड, में होगा।
बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठेड़ा, हरलोग, भराडी, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तल्याना, भाप्यड, पन्तेहडा, लैह्डी सरेल, बड्डू शाहनी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डगर, बधाघाट, कशोल, कोट, परनाल, सलौंह, रोहिन, लद्दा, में होगा । नागरिक चिकित्साल्य घवंडल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहण, बैहल, टोबा, गुरु का लाहौर, तरसुह, आयुर्बैदिक स्वास्थ्य केन्द्र तन्बोल में होगा। एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में लोगों का टीकाकरण होगा।