Shimla Crime : शिमला में युवती ने की आत्महत्या, ऑफिस में करती थी काम

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक 23 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवती ने लोअर शिव नगर पंथाघाटी में अपने किराए के कमरे में ही आत्महत्या की है। मृतका की पहचान ज्योति निवासी जिला कुल्लू के रूप में की गई है। वह शिमला में टूअर एंड ट्रैवल के ऑफिस में काम करती थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह जब युवती काम पर नहीं आई तो उसके साथ काम करने वाले सहयोगी उसके कमरे में गए। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो देखा कि युवती ने आत्महत्या कर ली थी।
आनन-फानन उसे साथ लगते निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवती काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान थी, जिस कारण उसने इस तरह का कदम उठाया। एएसपी रमेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवती के कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। छानबीन की जा रही है।