HRTC वर्कशॉप बिलासपुर में मनाया विश्व एड्स दिवस अभियान
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान में जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुमित शर्मा की अध्यक्षता में दिसंबर माह में चलने वाले विश्व एड्स दिवस अभियान के अंतर्गत एच आर टी सी वर्कशॉप बिलासपुर में एच आई वी एड्स विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल पथ परिवहन निगम के 45 कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार एवं आई सी टी सी लैब टेक्नीशियन मनोज ने एच आई वी एड्स के लक्षण, जांच, तथा बचाव के बारे में अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ‘असमानताएं मिटाओ, एड्स को रोको और महामारी को खत्म करो’ इस वर्ष विश्व एड्स दिवस अभियान की थीम है। ट्रैफिक मैनेजर मेहर चंद ने हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के अभियान से हम निश्चय ही एड्स को समाप्त करने में सफल होंगे।