बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर की ये सड़क मरम्मत कार्य के चलते 24 अगस्त तक रहेगी बंद

हमीरपुर। सुजानपुर-संधोल मुख्य मार्ग पर गांव सचूही के पास सडक़ की मरम्मत एवं कंक्रीटिंग के कार्य के चलते सडक़ के इस हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 24 अगस्त तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए सचूही के निकट कच्चा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इसके अलावा वाहन चालक खैरी-खनौली-सचूही सडक़ से भी आवाजाही कर सकते हैं।