बिलासपुर। रविवार को मुक्ति धाम बछड़ी मसधान,भटोली बाहर-णौता,मटियाल समिति की बैठक सुनील कुमार और राहुल चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया की मुक्तिधाम के कार्य को ज्यादा से ज्यादा रफ्तार दे दी जाए। जिसमें मुक्तिधाम को लोहे के पुल से जोड़ा जाएगा और मुक्तिधाम को एक रिटेनिंग सुरक्षा वॉल से रिटेन किया जाएगा। सुरक्षा दीवार के अंदर मुक्तिधाम में एक समान कक्ष के साथ-साथ बैठने के लिए स्टेडियम भी बनाया जाएगा।
इसमें इंदौर मृत्यु शैया और आउटडोर मृत्यु सैया भी बनाई जाएगी। मुक्तिधाम में मुक्तिधाम में शिव भोलेनाथ जी का छोटा सा मंदिर भी बनाया जाएगा। सुनील कुमार और राहुल चौहान ने बताया कि जितनी भी धनराशि प्राप्त हुई है मुक्तिधाम बनाने के लिए वह लगभग 5 गांव से एकत्रित की गई है और यह 5 गांव का संयुक्त रूप से मुक्तिधाम बनेगा, जिसमें बछड़ी मसधान, भटोली, बाहर- णौता, मटियाल गांव शामिल हैं। जिनमें से अभी तक कुल राशि इन गांव के लोगों ने जो दान की है वह 210000 है और उसमें अभी तक जो खर्चा हुआ है वह लगभग एक लाख के करीब है इस समिति में मटियाल गांव से हेमराज विशिष्ट ने 110400 समस्त गांव वासियों से इकट्ठा करके मुक्तिधाम समिति को दिए हैं एवं बाकी के जो ₹100000 हैं बर्फी राम ,सतीश विशिष्ट, सुभाष चंद , हंसराज शर्मा, बाबूराम, विक्रांत चौहान, अनिल चौहान , रोशन धीमान, तिलक शर्मा, रविंद्र कुमार जी,व अन्य समिति के सदस्यों ने सभी गांववासी से धनराशि इक्ट्ठा की है।