हाई स्कूल त्यून खास में मनाया गया सालाना समारोह, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

घुमारवीं (विनोद चड्ढा)। राजकीय उच्च विद्यालय त्यून खास में बड़ी धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह। पाठशाला के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्यातिथि के रूप में लेख राम शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर राजकीय उच्च विद्यालय त्यून खास के मुख्य अध्यापक जय चन्द हीर व स्टाफ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को शोल व टोपी ओर ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया।
स्कूल के बच्चों ने भाषण,देश भक्ति में अमन, प्रेम रत्न धन पायो में आंचल,मानसी,एकल गान में कॄतिका, देशभक्ति गीत दीपिका व सहेलियां नृत्य व हिमाचली गिद्दा में मुस्कान व सहेलियां, नाटी में मुस्कान व सहेलियों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने दी गई इन प्रस्तुतियों को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय त्यून खास के मुख्य अध्यापक जय चन्द हीर ने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व अन्य गतिविधियों की ओर अवगत कराया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय त्यून खास मुख्य अध्यापक जय चन्द हीर,आदर्श शर्मा,नरेश कुमार, सुनील कुमार, सोनिका,विपन,राज कुमार, और ग्राम पंचायत के उपप्रधान तिलक राज , एसएमसी प्रधान संजीव कुमार व अन्य समीति के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।