कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूनौकरी/युवाबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
कुल्लू : जेबीटी पास अभ्यर्थी इस तारीख तक जमा करा दें प्रमाणपत्र

कुल्लू। उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू ने जानकारी देते हुये बताया कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला कुल्लू मे 25 जे.बी.टी. के पदों को भरने की सूची प्राप्त हुई है। अत: सभी चयनित अभ्यर्थी 24, सितम्बर-2022 को प्रात: 10:00 बजे से पहले उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय मे अपने मेट्रिक, 10+2, टैट, जे.बी.टी./ समकक्ष , हिमाचल मूल प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र व अ.जा./अ.ज.जा./ पिछड़ा वर्ग सभी मूल प्रमाण पत्रों तथा एक नवीनतम सत्यापित पासपोर्ट साईज़ फोटोग्राफ सहित सहित होने चाहिये।