
बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट के चलते जिला प्रशासन ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसके अनुसार जिले में रविवार को दुकानें खुलने का समय बदला गया है। जिसके लिए प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की है।
बिलासपुर जिले में अब रविवार को सुबह 9 से 2 बजे तक फल, सब्जी और डेली नीड्स की दुकानें खुली रह सकेगीं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है की कोविड नियमों का लगातार पालन करते रहें। ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।